करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी इमराश हाशमी और कंगना रनोट की फिल्म ‘उंगली’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये एक आइटम नंबर है, जिसे श्रद्धा कपूर और इमरान पर शूट किया गया है. इसके बोल हैं ‘डांस बसंती’. गाने में श्रद्धा बहुत बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
इस गाने को कंपोज किया है सचिन जिगर ने. गाया है विशाल डडलानी और अनुष्का मनचंदा ने. गीत के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने. गौरतलब है कि इस आइटम नंबर में पहले इमरान के साथ सनी लियोन की जोड़ी थी, लेकिन इमरान ने सनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.
Da da da dance Basanti! ;) #DanceBasanti pic.twitter.com/SiLyMNSRHd
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) October 28, 2014
फिल्म 'उंगली' को लिखा और डायरेक्ट किया है रेंसिल डिसिल्वा ने. डिसिल्वा इससे पहले अनिल कपूर की क्राइम सीरीज '24' को डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में इमरान और कंगना के अलावा रणदीप हुड्डा, नील भूपालम, अंगद बेदी और संजय दत्त नजर आएंगे. 'उंगली' 28 नवंबर को रिलीज होगी.
देखें, श्रद्धा कपूर का आइटम सॉन्ग डांस बसंती-