scorecardresearch
 

फरहान संग अफेयर की चर्चाएं, जब श्रद्धा कपूर को देनी पड़ी थी सफाई

श्रद्धा कपूर ने कम समय में बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम बनाया है. वे 3 मार्च 1987 को जन्मी थीं. पिछले साल उनके और फरहान अख्तर के अफेयर की खबरें तेजी से उड़ी थीं. यह भी कहा गया कि श्रद्धा फरहान अख्तर के घर रात में रुकी थी, जिस पर आपत्त‍ि जताते हुए उनके पिता शक्त‍ि कपूर उन्हें वापस लेकर आए.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर
श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर

श्रद्धा कपूर ने कम समय में बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम बनाया है. वे 3 मार्च 1987 को जन्मी थीं. फिल्मों के अलावा श्रद्धा कई बार अपने निजी रिश्तों के कारण भी चर्चा में रहीं. पिछले साल उनके और फरहान अख्तर के अफेयर की खबरें तेजी से उड़ी थीं. यहां तक कि फरहान के अधुना से तलाक का कारण भी श्रद्धा को बता दिया गया. यह भी कहा गया कि श्रद्धा फरहान अख्तर के घर रात में रुकी थी, जिस पर आपत्त‍ि जताते हुए उनके पिता शक्त‍ि कपूर उन्हें वापस लेकर आए.

आदित्य-श्रद्धा ने एक दूसरे को कहा 'ओके जानू'

 आखिरकार, श्रद्धा को इस बारे में सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा. उन्होंने कहा, मुझे किसी ने फोन करके ऐसे आर्टिकल्स के बारे में बताया. मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ा क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नही थी. लेकिन जब इनका असर मेरे पिता, आंटी और कोस्टार तक जाता है तो मुझे इससे तकलीफ होती है. 

Advertisement

जन्मदिन मुबारक हो श्रद्धा कपूर, सुनिए उनके कुछ गाने

वहीं शक्ति कपूर ने चु्प्पी तोड़ते हुए कहा था कि श्रद्धा के पास तीन घर हैं. जिसमें से एक मैंने उन्हें गिफ्ट किया है. इसके अलावा, श्रद्धा घर में रहने वाली लड़की हैं और मुझे याद नहीं आता कि वो रात में किसी और के घर सोई होंगी. रात में कहीं और सोने में श्रद्धा बिल्कुल भी कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं.

श्रद्ध कपूर का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ भी जोड़ा गया. दोनों ही इसका खंडन कर चुके हैं. इन्होंने साथ में ओके जानू फिल्म की थी.

Advertisement
Advertisement