scorecardresearch
 

प्रियंका ने लगातार खुद को साबित किया है: श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'बागी' के नए सॉन्ग के लॉन्च पर अपने आप को प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी फैन बताया.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर
प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी फैन हैं और उनका मानना है कि वह लगातार अपने काम के जरिए खुद को साबित कर रही हैं.

श्रद्धा से उनके आदर्श के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से प्रियंका चोपड़ा की फैन रही हूं. मुझे ऐसा लगता है कि जो भी काम उन्होंने किया है, उसमें उन्होंने हमेशा खुद को साबित किया है.'

श्रद्धा ने अपनी आने वाली फिल्म 'बागी' के नए गाने 'गेट रेडी टु फाइट' के लॉन्च पर ये बात शेयर की. हाल ही में प्रियंका को टाइम' मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया और 'बेवॉच' में उनके को-स्टार ड्वेन जॉनसन ने भी उनकी तारीफ की.

श्रद्धा ने फिल्म 'बागी' के को-स्टार टाइगर श्रॉफ की भी खूब तारीफ की. फिल्म का गाना 'गेट रेड्डी टू फाइट' में उनके एक्शन सीन्स के बारे में श्रद्धा ने कहा, 'मैंने जब वीडियो देखा, तो मैं सोफे से लगभग गिरने वाली थी. मुझे अब भी भरोसा नहीं होता.'

Advertisement
Advertisement