अगले महीने से इंडियन रेलवे अपनी स्पेशल ट्रेनों में होने वाली फिल्म शूटिंग का किराया डबल कर रही है. साल 2011 में बनी जेम्स बॉन्ड की हॉलीवुड फिल्म 'स्काईफॉल' के दौरान इंडियन रेलवे अपनी संपत्ति की शूटिंग के लिए भले ही किराए में मोलभाव न कर पाई हो, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
अगले महीने की शुरुआत से ही स्पेशल ट्रेनों में शूटिंग करने का किराया न्यूनतम 4.74 लाख रुपये प्रतिदिन होगा. अभी तक यह किराया 2.31 लाख है. इस किराए में 4 कोच और एक हाफ लगेज वैन की 200 किलोमीटर तक की रनिंग कॉस्ट, डिटेंशन चार्जेज आदि शामिल हैं. इसके अलावा इन स्पेशल ट्रेनों में डाइनिंग, किचन या पैंट्री के चार्जेज एक्स्ट्रा होंगे.
शूटिंग के लिए लगाए जाने वाले तमाम चार्जेज में 50 हजार रुपये सिक्योरिटी भी शामिल होगी. इससे पहले फिल्मों की शूटिंग के लिए इंडियन रेलवे ने किराया साल 2009 में रिवाइज किया था.
ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर शूटिंग के लिए किसी पहाड़ी इलाके में ट्रेन किराए पर ली जाएगी, तो 20 प्रतिशत सरचार्ज ज्यादा लगेगा. एसी और फर्स्ट क्लास कोच के लिए 3.7 प्रतिशत सर्विस टैक्स भी लगेगा. साथ ही रेलवे की संपत्ति पर शूटिंग के लिए बनने वाले लाइसेंस भी अब रिवाइज होंगे.
इस लाइसेंस की कीमत ए1 और ए शहरों के लिए 1 लाख रुपये, बी1 और बी शहरों के लिए 50 हजार रुपये और बाकी शहरों के लिए 25 हजार रुपए होगी.