फिल्म 'शोले' से अपनी पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता राजकिशोर का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे.
राजकिशोर ने गुरुवार रात 1.30 बजे मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. राजकिशोर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें शोले भी शामिल है. शोले के एक सीन से वे काफी लोकप्रिय हुए थे. इसमें वे जेलर बने असरानी की आंखों से आंखें मिलाते हुए नजर आते हैं.
मां को याद कर इमोशनल हो गईं जाह्नवी, पहली बार करेंगी VOGUE के लिए शूट
राजकिशोर ने तहलका, शहजादी, फरिश्ते, एक नया रिश्ता, मारधाड़, काला धंधा गोरे लोग, तन बदन और मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया.