scorecardresearch
 

शादी से पहले और बाद में क्या आया बदलाव? शिल्पा ने शेयर किया फनी वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ देखी जा सकती है. शादी के पहले वाले वर्जन में वे आराम से अपने पति के साथ हंसती नजर आती हैं लेकिन शादी के बाद वाले हिस्से में उनकी शक्ल-सूरत बदल जाती है

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

नेशनल लॉकडाउन के बीच शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुकी हैं और टिकटॉक एप के जरिए कई फनी वीडियोज शेयर कर रही हैं. शिल्पा ही नहीं उनके पति राज कुंद्रा और बेटे वियान भी लगातार फनी वीडियो बनाकर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. शिल्पा का एक लेटेस्ट वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है जिसमें शिल्पा ने बताया है कि शादी के पहले और बाद में उनकी लाइफ में क्या बदलाव आए हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ देखी जा सकती है. शादी के पहले वाले वर्जन में वे आराम से अपने पति के साथ हंसती नजर आती हैं लेकिन शादी के बाद वाले हिस्से में उनकी शक्ल-सूरत बन जाती है और वे हंसते हुए काफी फनी लगती हैं. ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

How we change!!!😅😂🤣 The truth may be bitter but funny... Don’t think @rajkundra9 was amused!😂😂😈 Anything that can make us laugh at this point! #funny #laughs #comedy #beforeandafter

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

लॉकडाउन में शिल्पा वीडियोज के सहारे कर रही हैं दर्शकों को एंटरटेन

गौरतलब है कि शिल्पा ने कुछ समय पहले भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ये देखने को मिला था कि उनके घर में महाभारत छिड़ी है. खास बात ये है कि ये महाभारत उनके बेटे वियान की वजह से शुरू हुई थी. महाभारत की इस जंग में तीर कमान की बजाय मॉर्डन शस्त्र चलाए जाते हैं. आखिर में दोनों को पता चलता है कि दोनों के बीच ये गलतफहमी उनके बीच नारद ने कराई है. इसके बाद डैडी जी और मम्मी जी नारद बने वियान पर अटैक करते हैं और वियान वहां से भाग निकलते हैं. इसके अलावा भी शिल्पा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement