शिल्पा शेट्टी को सिडनी से मेलबर्न की यात्रा के दौरान नस्लभेदी व्यवहार का सामना करना पड़ा. पूरे वाकये को शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि चेकिंग के वक्त उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. इतना ही नहीं उन्हें नस्लभेदी टिप्पणी का भी सामना करना पड़ा. जाहिर तौर पर शिल्पा इस वाकये के बाद काफी भड़क गईं.
उन्होंने इस घटना को भुला दिए जाने की बजाए इस पर स्टैंड लेना ठीक समझा. इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनके बैग को जबरन ओवरसाइज बता दिया गया और उसे केबिन में रखने से इनकार कर दिया गया. बता दें कि जहाज में सामान ले जाते वक्त आप एक तय सीमा से अधिक आकार और वजन का बैग लेकर यात्रा नहीं कर सकते.
View this post on Instagram
Advertisement
Advertisement
शिल्पा ने आरोप लगाया है कि उनके पास मौजूद बैग तय आकार से छोटा और हल्का था. उन्होंने लिखा कि एयरपोर्ट स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की. शिल्पा ने बैग से साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैन्स से पूछा है कि क्या यह बैग वाकई इतना बड़ा था कि वह इसे लेकर जहाज से सफर नहीं कर सकती थीं? बता दें कि इससे पहले शिल्पा साल 2007 में प्रसारित हुए टीवी शो बिग ब्रदर में भी नस्लभेदी टिप्पणियों का शिकार हुई थीं.