जहां सेलिब्रिटी अपने जन्मदिन पर पार्टी करते हैं या छुट्टियों पर निकल जाते हैं वहीं शर्लिन चोपड़ा ने अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाने का फैसला किया.
शर्लिन इस मौके पर मुंबई के सबसे पुराने और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रेड लाइट एरिया कमातिपुरा पहुंच गईं. शर्लिन मानती हैं कि सेक्स वर्कर्स खुद को समाज से कटा हुआ पाती हैं जो ठीक नहीं हैं. इसलिए वे उन्हें स्पेशल फील कराना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने अपना जन्मदिन उनके साथ मनाया. उनके केक पर लिखा थाः सेलिब्रेटिंग वुमनहुड.
शर्लिन चोपड़ा का बोल्ड अंदाज
शर्लिन के करीबी सूत्र बताते हैं कि पिछले साल जुलाई में लॉस एंजिल्स में रहने के दौरान उनके मन में इस तरह का बदलाव हुआ था. सेक्स वर्कर्स की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए वे अपने साथ मीडिया को लेकर नहीं गई थीं.
शर्लिन को हमेशा से कुछ अलग करने के लिए जाना जाता है, और इस बार अपने जन्मदिन पर भी उन्होंने ऐसा ही किया है.