बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा 66वें 'अंतरराष्ट्रीय कांस फिल्म महोत्सव' में हिस्सा लेने को पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म समारोह में उनकी फिल्म 'कामसूत्र 3डी' की विशेष झलक का प्रदर्शन किया जाएगा.
एक बयान के अनुसार शर्लिन फिल्म के निर्देशक रुपेश पॉल और कार्यकारी निर्माता मितेश कुमार पटेल के साथ फिल्म की विशेष झलक को जारी करेंगी. फिल्म की पहली झलक यूट्यूब पर काफी दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही है.
पॉल ने कहा, 'फिल्म की पूरी टीम 15 से 24 मई तक चलने वाले फिल्म महोत्सव में उपस्थित होगी.' 'कामसूत्र 3डी' के अलावा फिल्म 'बाम्बे टाकीज' 'मानसून शूटऑऊट' और 'डब्बा' भी कांस फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएंगी.