फिल्म इंडस्ट्री ग्लैमर की बिल्कुल अलग दुनिया है. ग्लैमर की इस दुनिया में कास्टिंग काउच की बातें भी सामने आती रहती हैं. अब इस मामले पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खुलकर बात की है. शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं तो उन्हें फिल्म मेकर ने आधी रात को 'डिनर' पर बुलाया था.
Koimoi को दिए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने बताया, 'शुरू में, जब मैं दुनिया की निगाह में कुछ नहीं थी, मैं फिल्म निर्माताओं से अप्रोच करती थी कि वह मेरी क्षमता देखेंगे, जिसे मैं खुद अपने अंदर देखती हूं. मैं अपने पोर्टफोलिया के साथ उनके पास जाती थी और वह मुझसे कहा थे 'अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते हैं डिनर पर,' तो मैं पूछती कि मुझे डिनर पर कब आना चाहिए तो वह मुझे रात को 11 या 12 बजे आने के लिए कहते थे.'
View this post on Instagram
शर्लिन चोपड़ा ने आगे बताया, 'उन लोगो के लिए डिनर का मतलब होता था कंप्रोमाइज. जब ऐसा चार से पांच बार हो गया तो मैं समझी कि डिनर का असल मतलब क्या होता है. डिनर का फिल्म इंडस्ट्री में मतलब है मेरे पास आओ बेबी.'
लॉकडाउन में शराब खरीद रही थीं रकुल प्रीत सिंह? केआरके ने शेयर किया वीडियो
'बैजू बावरा' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे रणबीर कपूर? सामने आई जानकारी
शर्लिन ने कहा, 'फिल्ममेकर्स के इरादे जानने के बाद मैं उनसे मना करने लग गईं कि उनकी इसमें कोई रुचि नहीं है. इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुझे डिनर ही नहीं करना है. फिर जो भी मुझसे उस कोड वर्ड के साथ बात करते थे तो मैं कहती थी, 'मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डायट चल रहा है. आप ब्रेकफास्ट पर बुला लो. लंच पर बुला लो. और उसके बाद उनका कभी कोई जवाब नहीं आता था.'