सेक्स सिंबल शर्लिन चोपड़ा ने किम कार्दाशियन, चार्लीज़ थेरॉन और बिपाशा बसु जैसे नामी-गिरामी चेहरों को पीछे छोड़ दिया है. यकीन मानिए ऐसा दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट आस्क मैन ने.
इस वेबसाइट ने साल 2013 की टॉप 99 आकर्षक महिलाओं की सूची जारी की है जिसमें शर्लिन चोपड़ा ने 63वां स्थान हासिल किया है.
ऑनलाइन सर्वेक्षण के बाद बनी इस सूची में बेयोनसे, रिहाना, मिशेल ओबामा और केट मिडलटन जैसे नामी हस्तियां शामिल हैं.
शर्लिन के पब्लिसिस्ट डेल भागवागर ने जानकारी दी है कि इस सर्वे में करीब 20 मिलियन पाठकों ने हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि 'प्लेब्वॉय' मैग्जीन की कवरगर्ल बनने के बाद शर्लिन चोपड़ा अकसर ही सूर्खियों में बनी रहती हैं.
शर्लिन चोपड़ा पर आधारित 'प्लेब्वॉय' मैग्जीन अगले साल आएगा. वहीं कान्स फिल्म महोत्सव में शर्लिन चोपड़ा जल्द ही नजर आ सकती हैं. रूपेश पॉल की फिल्म 'कामसूत्र 3डी' के शर्लिन मुख्य भूमिका निभा रही हैं.