scorecardresearch
 

शहनाज गिल के भाई की इस कंटेस्टेंट संग बढ़ रहीं नजदीकियां, क्या करेंगे शादी?

शो में शहबाज की हिना से अच्छी दोस्ती और बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. उनकी ट्यूनिंग हिना संग काफी पंसद की जा रही है. शहबाज रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे मेंलड़कियों के फेवरेट बने हुए हैं.

Advertisement
X
शहबाज बदेशा
शहबाज बदेशा

कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे में यूं तो पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के लिए पार्टनर की तलाश हो रही है. लेकिन शो में मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट्स के दिल भी आपस में मिल रहे हैं. इसमें सबसे मजेदार नाम है शहनाज के भाई शहबाज बदेशा का. शहबाज का कंटेस्टेंट हिना से खास जुड़ाव देखने को मिल रहा है.

शहनाज की जगह क्यों होगी उनके भाई की शादी?

अपकमिंग एपिसोड में जय भानुशाली और माही विज गेस्ट बनकर शो में आएंगे. जय-माही के सामने शहनाज ने भाई की पोल खोली. जय ने शहनाज से सवाल पूछा- शहबाज शो में अपनी बहन के हाथ पीले करने आया है या अपने हाथ पीले करने आया है? इसके बाद सभी कहते हैं ये खुद के हाथ पीले करेगा. माही गिल ने शहबाज की पोल खोलते हुए कहा कि ये अपनी सेटिंग लड़ा रहा है.

Advertisement

पति संग पूल में मोनालिसा का रोमांटिक अंदाज, तस्वीरें वायरल

पिछले एपिसोड में हिना ने घरवालों से बातचीत में कहा कि वे शहबाज को पसंद करती हैं. इसमें प्यार का एंगल नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि वे शहबाज को अपनी लाइफ में अंत तक रखेंगी. चाहे कुछ भी हो जाए.

View this post on Instagram

@mahhivij aur @ijaybhanushali mile @parasvchhabrra and @shehnaazgill se, aur jaane unhone inke doubts about the contestants. Watch it tonight on #MujhseShaadiKaroge at 10:30 PM on #Colors. #ParasKiShaadi ##shehnaazkishaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

जब Ex का टैटू बना स्टार्स का सिरदर्द, किसी ने हटवाया, तो किसी ने बदला

बता दें, शो में शहबाज की हिना से अच्छी दोस्ती और बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. उनकी ट्यूनिंग हिना संग काफी पंसद की जा रही है. शहबाज रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में सभी कंटेस्टेंट्स के फेवरेट बने हुए हैं. खासकर लड़कियों के. शहबाज का सेंस ऑफ ह्यूमर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. देखना होगा कि शो से शहनाज शादी करके बाहर आती हैं या उनके भाई.

Advertisement
Advertisement