कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला बिग बॉस से एविक्ट हो गई हैं. करीबन 3 महीने बिग बॉस हाउस में बिताने के बाद शेफाली जरीवाला की बिग बॉस जर्नी खत्म हो गई है. शो से निकलने के बाद शेफाली ने बताया कि उनके मुताबिक अगले एविक्शन में किन कंटेस्टेंट्स को खतरा हो सकता है.
आज तक से खास बातचीत में शेफाली ने बताया कि विशाल आदित्य सिंह, आरती सिंह और माहिरा शर्मा डेंजर जोन में हो सकते हैं. शेफाली ने कहा- विशाल को बड़ा मौका मिला है. वो सुरक्षित हो गए हैं. घर में सभी को लगा था कि विशाल बाहर होंगे. मुझे उम्मीद है अब वो रश्मि-असीम की आड़ में नहीं खेलेंगे. विशाल अगर अच्छे से खेले तो आगे तक जा सकते हैं.
Bigg Boss 13: रश्मि के बाद माहिरा के निशाने पर शहनाज, फोटो तोड़कर बताया फ्लिपर
शेफाली ने कहा- ''माहिरा के लिए ये हफ्ता अहम रहेगा. उम्मीद है कि पारस उसे अपनी बातों को कहने देगा, जिससे माहिरा को उभरकर सामने आने का मौका मिलेगा. माहिरा कम उम्र में ही अच्छा और करारा जवाब देती हैं.'' शेफाली जरीवाला ने तीसरा नाम आरती सिंह का लिया. उन्होंने आरती को ये सलाह दी कि अब उन्हें क्लियर होने की जरूरत है. उसे लोगों को एटंरटेन करना चाहिए.
View this post on Instagram
Bigg Boss 13: शो में स्ट्रीट डांसर 3डी की टीम का धमाल, वरुण-श्रद्धा ने सलमान संग किया डांस
शेफाली ने किन्हें बताया टॉप-3 कंटेस्टेंट्स?
जब शेफाली जरीवाला से उनके मुताबिक टॉप-3 कंटेस्टेंट्स के नाम पूछे गए तो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और शहनाज गिल का नाम लिया. बता दें, शेफाली की घर में असीम रियाज संग अच्छी दोस्ती थी. लेकिन हिमांशी खुराना के एविक्ट होने के बाद शेफाली-असीम लड़ने झगड़ने लगे. बीते दिनों दोनों की काफी बहसबाजी हुई थी. बिग बॉस हाउस से निकलते वक्त शेफाली असीम से मिलकर नहीं जा रही थीं. फिर शहनाज के कहने पर शेफाली ने असीम को बाय बोला.