शाहरुख खान के फैंस को 'डॉन 3' के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. 'डॉन'
सीरीज की
दोनों फिल्मों में नजर आने वाले शाहरुख सीरीज की तीसरी फिल्म का हिस्सा
होंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. दरआल, शाहरुख ने हाल ही
ट्विटर पर लिखा है कि 'डॉन 3' के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
गौरतलब है कि 'डॉन' बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म के सह-लेखक जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने शाहरुख को लेकर 2006 में 'डॉन' की रीमेक बनाई थी. शाहरुख को 'डॉन' के किरदार में काफी सराहना भी मिली थी. इसके बाद 2011 में 'डॉन 2' का भी निर्माण किया गया. इस फिल्म शाहरुख खान अलग अंदाज में नजर आए थे.
दूसरी ओर, बीते कुछ दिनों से सोशल नेटवर्क पर 'डॉन 3' के निर्माण को लेकर खबरें आ रही थीं, जिसे शाहरुख ने नकार दिया है. शाहरुख ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Don3 is supposedly on!?Issues being discussed on Twitter I hav no clue about. Casting of Raees done! Why isn’t anyone informing me Ha ha!!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 7, 2014
जाहिर तौर पर शाहरुख ने बयान के बाद यह साफ हो गया है कि 'डॉन 3' फिलहाल फ्लोर पर नहीं है. बता दें कि कई फिल्मी गॉसिपबाजों ने 'डॉन 3' की शूटिंग की तारीखों को लेकर भी चर्चा शुरू कर दी थी.