एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अभी तक अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत नहीं की है लेकिन इसके बावजूद वे इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टार किड में शुमार की जाती है. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर अपना 20वां जन्मदिन भी मना रही हैं. शनाया के पेरेंट्स संजय और माहीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनाया के बर्थ डे से जुड़ी वीडियो पोस्ट की हैं.
अनन्या ने अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपना 20वां जन्मदिन सेलेब्रेट किया. इस मौके पर कजन अर्जुन कपूर और रिया कपूर ने भी मौजूदगी दर्ज कराई थी. इसके अलावा उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे भी शनाया के बर्थ डे पर पहुंची थीं. शनाया के बर्थ डे से जुड़े वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
I am a mama of a 20 year old 🕺🏻❤️🧿🧿🧿 #SoSoProudOfMyGir❤️❤️❤️🧿
View this post on Instagram
अनन्या ने इसके अलावा शनाया के जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में अनन्या ने लिखा, मेरे लिए, जहां भी शनाया होती है वहां सूरज चमकता रहता है हैपी बर्थडे मेरी सोल सिस्टर, मैं आपको बहुत ज्यादा प्यार करती हूं पपाया'
जल्द अपना बॉलीवु़ड डेब्यू कर सकती हैं शनाया
गौरतलब है कि इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में अनन्या ने कहा था कि वे अपनी बेस्ट फ्रेंड्स शनाया और सुहाना के साथ फिल्म दिल चाहता है जैसी दोस्ती पर बेस्ड फिल्म को करना चाहेंगी. उनसे पूछा गया था कि आखिर कब उनकी बेस्ट फ्रेंड्स शनाया और सुहाना बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी. इस पर बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि 'वे जल्द ही अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं और मैं चाहती हूं कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा या दिल चाहता है जैसे जॉनर की फिल्में हम साथ करें क्योंकि मुझे ये फिल्में बेहद पसंद है.'
बता दें कि अनन्या ने भी इसी साल अपने करियर की शुरुआत की थी. वे करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था हालांकि अनन्या इस फिल्म के बाद काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही हैं.