scorecardresearch
 

शकुंतला देवी: डायरेक्टर अनु मेनन ने बताया कैसा रहा विद्या बालन संग काम करना?

विद्या बालन को लेकर अनु मेनन का कहना है कि मैंने विद्या बालन में कई सारी ऐसी खूबियां देखी जो शकुंलता देवी से मिलती जुलती थीं . दोनों जिंदगी को हार-जीत से नहीं नापतीं बल्कि जिंदगी को हंसकर जीने में यकीन रखती हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन स्टारर फिल्म शकुंतला देवी 31 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. इसे लेकर एक तरफ जहां विद्या बालन एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की डायरेक्टर अनु मेनन भी काफी उत्साहित हैं. विद्या बालन आज तक को दिए इंटरव्यू में पहले ही अनु मेनन की काफी तारीफ कर चुकी हैं.

अब आजतक के साथ खास बातचीत में डायरेक्टर अनु मेनन से भी फिल्म शकुंलता देवी को लेकर अपनी राय रखी है. वो कहती हैं कि ये फिल्म एक तरफ जहां ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस शकुंतला देवी की जिंदगी दिखाएगी. वहीं मां-बेटी के बीच के रिश्ते पर भी फोकस करेगी.

अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत

अनु मेनन ने की विद्या बालन की तारीफ

Advertisement

विद्या बालन को लेकर अनु मेनन का कहना है कि मैंने विद्या बालन में कई सारी ऐसी खूबियां देखी जो शकुंलता देवी से मिलती जुलती थीं. दोनों जिंदगी को हार-जीत से नहीं नापतीं बल्कि जिंदगी को हंसकर जीने में यकीन रखती हैं. इसके अलावा अगर मैं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की बात करूं तो उन्होंने भी शकुंतला देवी की बेटी का किरदार बखूबी निभाया है, और मैं इस रोल के लिए सिर्फ उनके पास ही गई थीं और उन्हें भी कहानी काफी पसंद आई और उन्होंने तुरंत ही शकुंलता देवी की बेटी के रोल के लिए हां कर दी थी.

View this post on Instagram

Shakuntala Devi is a WHOLE MOOD! #ShakuntalaDeviOnPrime 31st July onwards ❣️ @primevideoin @sonypicsprodns @abundantiaent #MagicalMonday ❣️

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

अनु आगे कहती है कि पहले फिल्में उन लोगों के हिसाब से बनती थी जो लोग पॉवर में थे. लेकिन अब वक्त बदल रहा है अब फिल्में दर्शकों की पसंद के हिसाब से बनती हैं. फिर चाहे वो महिला आधारित फिल्म हो या पुरुष आधारित फिल्में हो और इसे ही हम विविधता या परिवर्तन कहते हैं.

एआर रहमान के बाद साउंड एडिटर का खुलासा, ऑस्कर जीतने के बाद काम मिलना हुआ बंद

Advertisement

अनु मेनन कहती है कि जब मैंने फिल्म शकुंतला देवी पर काम करना शुरू किया तो मुझे नहीं पता है कि क्या करना है कैसे करना है. लेकिन मैं दिल से चाहती थी कि एक औरत जो इतनी बड़ी फीमेल मैथमेटिशियन थी हमें उसके बारे में लोगों को बताना चाहिए. लेकिन जब मैं अनुपमा बनर्जी से मिली जो शकुंतला देवी जी की बेटी हैं तो मुझे काफी कुछ ऐसा पता चला जो वाकई मजेदार थे. तब मुझे लगा कि अरे वाह शकुंतला देवी जी की जिंदगी तो बड़ी मजेदार थी.

Advertisement
Advertisement