scorecardresearch
 

फिल्म 'अनटच्ड लव' में अजीबो गरीब प्रोफेसर की भूमिका में आएंगे नजर

जाने माने एक्टर शक्ति कपूर आने वाली फिल्म 'अनटच्ड लव' में एक बावले प्रोफेसर की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
X
Shakti Kapoor
Shakti Kapoor

जाने माने एक्टर शक्ति कपूर आने वाली फिल्म 'अनटच्ड लव' में एक बावले प्रोफेसर की भूमिका में नजर आएंगे.

एक सूत्र के अनुसार, 56 साल के शक्ति कपूर इस फिल्म में एक मूर्ख व्यक्ति की भूमिका में दिखेंगे, जो जीवन चक्र के साथ एक प्रयोग कर रहा है और व्यक्ति के जन्म-मरण को निर्धारित करने की कोशिश करता है. शक्ति कपूर ने कहा कि उन्हें 'अनटच्ड लव' की कहानी पसंद आई.

सूत्र ने एक बयान में कहा, 'वह बहुत खुश हुए और ठहाका लगाकर हंसे. उन्हें यह उनकी पहले की गई फिल्मों से अलग लगी. फिल्म की स्क्रिप्ट ने उन्हें इसके लिए हामी भरने के लिए प्रेरित किया.

शक्ति कपूर 'अनटच्ड लव' के अलावा 'शिमला मिर्ची', 'क्या कूल हैं हम 3' और 'सुर्ख वाला लव' में भी नजर आएंगे.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement