scorecardresearch
 

कोरोना सर्वाइवर की कहानी बताते वक्त भावुक हुए शक्ति कपूर, दिया खास मैसेज

शक्ति कपूर के इस मैसेज पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों ने स्ट्रॉन्ग मैसेज देने के लिए एक्टर का शुक्रिया भी अदा किया है.

Advertisement
X
शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

कोरोना के प्रकोप ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले रखा है. भारत में भी लगातार कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है. पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन के बीच स्टार्स अपने फैंस से इंटरैक्ट कर उन्हें गरीबों की मदद करने, घर पर सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. इस बीच एक्टर शक्ति कपूर का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है.

क्यों इमोशनल हुए शक्ति कपूर?

शक्ति कपूर ने एक वीडियो शेयर कर इटली के 93 साल के कोरोना सर्वाइवर की कड़ा मैसेज देती हुई कहानी शेयर की है. ये स्टोरी बताते हुए वे भावुक भी हो जाते हैं. वीडियो में शक्ति कपूर कह रहे हैं- इटली के अंदर एक 93 साल का बुजुर्ग जब ठीक होकर अस्पताल से निकल रहा था. तभी डॉक्टर ने कहा आपको एक दिन का वेंटिलेटर का बिल देना है 5 हजार रुपये. इसके बाद उस बुजुर्ग की आंखों में पानी आ गया.

Advertisement

भांजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाने से दुखी सलमान खान, लॉकडाउन बना वजह

View this post on Instagram

Please c it🙏🙏🙏🙏

A post shared by Shakti Kapoor (@shaktikapoor) on

तो डॉक्टर ने कहा, क्या हो गया आपके पास पैसा नहीं है. फिर बुजुर्ग ने कहा- पैसा मेरे पास बहुत है लेकिन आज एक बात का एहसास हो गया कि मुझे भगवान का कितना बड़ा बिल देना है. जिसने सारी जिंदगी मुझे फ्री में सांस लेने का मौका दिया. आज देखो वेंटिलेटर के लिए मुझे सांस लेने के लिए भी पेमेंट देनी पड़ रही है.

अक्षय ने लॉकडाउन को सलमान खान के शो से किया कंपेयर, बोले- भगवान बिग बॉस हैं

इसके बाद शक्ति कपूर ने कहा- ये बात मेरे दिल में बैठ गई है. हमने कभी सोचा नहीं. सिर्फ अस्पताल के चक्कर लगाते हैं, फिर सोचते हैं. इसलिए अपना ध्यान रखें, घर में रहें और जिंदगी की कीमत समझें. शक्ति कपूर के इस मैसेज पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों ने स्ट्रॉन्ग मैसेज देने के लिए एक्टर का शुक्रिया भी अदा किया है.

Advertisement
Advertisement