शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम की फोटो ट्वीट की है. इसमें अबराम हाथ में झाड़ू लिए मानों प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा ले रहे हैं.
Starting him young to believe in Clean India….Green India…& maybe a round or two of Quidditch!! pic.twitter.com/CqyQGUEOND
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 5, 2015
तस्वीर में बेहद क्यूट दिख रहे अबराम हाथ में झाड़ू लिए अपने कमरे में ही टहल रहे हैं. शाहरुख खान लिखते हैं कि नन्हे अबराम को अभी से 'क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया' के बारे में सिखा रहा हूं. आपको बता दें कि शाहरुख खान अकसर बेटे की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अबराम की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह हाथ में किताब लिए थे.
The proof is in the reading.“Books r no more threatened by Kindle than stairs by elevators” Stephen Fry. & so it is. pic.twitter.com/i2yg2jQMpo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2015
अबराम का जन्म साल 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ है. वह सुहाना और आर्यन के बाद शाहरुख की तीसरी संतान हैं.