scorecardresearch
 

एक महिला ने लगाया था शाहरुख को तमाचा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप...

शाहरुख खान भले ही इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. लेकिन यह स्टार भी एक महिला से थप्पड़ खा चुका है और इसकी वजह आपको हैरान कर देगी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शाहरुख खान भी एक बड़ा नाम हैं. लेकिन वह हमेशा यही कहते हैं कि यह स्टारडम उनको रातोंरात नहीं मिला. इसके लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले हैं, धक्के खाए हैं और हां, थप्पड़ भी खाया है.

जी आपने सही पढ़ा. इंडस्ट्री के अपने शुरुआती दिनों में यह सुपरस्टार एक अनजान महिला से थप्पड़ खा चुका है. अंग्रेजी अखबार मिड डे में छपी एक खबर के मुताबिक, इस वाकये के बारे में शाहरुख ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बताया.

शाहरुख के साथ यह घटना ट्रेन में हुई और तब वह पहली बार मुंबई आ रहे थे. शाहरुख ने बताया कि उनको यह जानकारी नहीं थी कि मुंबई में एंटर होने के बाद वह लोकल ट्रेन हो जाती है. लिहाजा वह किसी को अपनी बर्थ पर बैठने नहीं दे रहे थे. जो भी उनको कहता, वह यही जवाब देते कि यह उनके नाम पर बुक है और इसके लिए उन्होंने पेमेंट की है.

Advertisement

हालांकि एक लेडी को उन्होंने सीट दे दी लेकिन कहा कि उनके साथ जो पुरुष ट्रैवल कर रहे हैं, वह उनको बैठने की जगह नहीं देंगे. इतना सुनना था कि उस लेडी ने उनको एक थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि यह तुम्हारी बर्थ नहीं है, यह सीट सभी के लिए है.

वाकई शाहरुख के लिए यह एक बड़ा सबक रहा होगा और अगर ऐसा न होता तो भला वह शाहरुख बनते कैसे!

देखें 'फैन' ट्रेलर -

Advertisement
Advertisement