'यश राज फिल्म्स' बैनर की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके शाहरुख खान इस बैनर की मशहूर फिल्म 'धूम' में विलेन का रोल करना चाहते हैं. 'धूम' की सिक्वल फिल्मों में अब तक एक्टर जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान लीड रोल प्ले कर चुके हैं.
एक इंटरव्यू में शाहरुख से यह पूछे जाने पर कि क्या वह 'धूम 4' में खलनायक बनना पसंद करेंगे? जवाब में शाहरुख ने कहा, 'मैं यश राज की एक फिल्म कर रहा हूं और उसका नाम 'फैन' है. मुझे अगर मौका मिला तो मैं इस फिल्म में भी जरूर एक्टिंग करना चाहूंगा. मुझे यह फिल्म बेहद पसंद है.'
पहली 'धूम' साल 2004 में आई थी. किंग खान ने यह भी कहा कि वह इस सीरीज से बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने कहा, 'मुझे और फिल्म डायरेक्टर संजय गढ़वी को यह फिल्म पसंद आई थी. लेकिन आदित्य चोपड़ा ने कभी मेरे सामने 'धूम' का प्रस्ताव नहीं रखा.मौका मिला तो इस फिल्म में जरूर काम करना चाहूंगा.'
- इनपुट IANS