शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'फैन' का पहला टीजर पोस्टर आज जारी किया गया.पोस्टर में शाहरुख हाथ में एक ट्रॉफी लिए हुए हैं और लिखा है आ रहा है...दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार का सबसे बड़ा फैन.
हालांकि पोस्टर में शाहरुख का चेहरा नहीं दिख
रहा क्योंकि वह पीठ करके खड़े हैं. शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, एक अभिनेता का अभिनय महत्वपूर्ण है न कि उसकी जिंदगी.
एक प्रशंसक होने का मतलब उसका जीवन है, आप इसे झुठला नहीं सकते.
An actors acting is important not his
life.Being a Fan is all about their life,u can't lie with it.My 'acting
scars' r hurting being so real
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 4,
2015
इस फिल्म के ट्विटर अकांउट पर इस टीजर पोस्टर को रिलीज किया गया
है.
That
FANtabulous moment all you FANs were waiting for is here! #FanTeaserPoster revealed by the biggest SRK fans. pic.twitter.com/v3lOIZa6NY
—
FAN (@FanTheFilm) August 4,
2015
फिल्म का निर्देशन बैंड बाजा बारात से चर्चित हुए मनीष शर्मा कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख सुपरस्टार और उसके फैन दोनों की भूमिका निभा रहे हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 15 अप्रैल, 2016 को रिलीज होगी.
इनपुट: PTI