scorecardresearch
 

पीएम मोदी और आमिर के साथ शाहरुख की सेल्फी, किया ये ट्वीट

शाहरुख ने इस ट्वीट में लिखा कि धन्यवाद नरेंद्र मोदी हमें होस्ट करने के लिए और चेंज विदिन के मंच से एक ओपन डिस्कशन के लिए जिसके सहारे इस पर भी चर्चा हुई कि कैसे आर्टिस्ट्स महात्मा गांधी के मेसेज को दुनिया में फैलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं

Advertisement
X
शाहरुख खान, पीएम नरेंद्र मोदी और आमिर खान
शाहरुख खान, पीएम नरेंद्र मोदी और आमिर खान

महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम का लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर आयोजन हुआ. इस आयोजन में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इस समारोह में आमिर खान और शाहरुख खान मुख्य आकर्षण रहे. शाहरुख ने आमिर और पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर करते हुए एक ट्वीट भी शेयर किया है. 

शाहरुख ने इस ट्वीट में लिखा कि धन्यवाद नरेंद्र मोदी हमें होस्ट करने के लिए और चेंज विदिन के मंच से एक ओपन डिस्कशन के लिए जिसके सहारे इस पर भी चर्चा हुई कि कैसे आर्टिस्ट्स महात्मा गांधी के मेसेज को दुनिया में फैलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ सिनेमा का आयडिया भी बेहतरीन है.

 

इसके अलावा आमिर खान ने कहा, 'बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की सोच रखने पर मैं पीएम मोदी की सराहना करना चाहता हूं. रचनात्मक लोगों के रूप में बहुत कुछ है, जो हम कर सकते हैं. मैं पीएम को आश्वस्त करता हूं कि हम इस पर ज्यादा फोकस करेंगे.'

Advertisement

वही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. जब महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की बात आई तो फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के कई लोगों ने शानदार काम किया है. फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी एक ट्वीट शेयर किया था जिसमे वे पीएम मोदी और कंगना रनौत, अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं. 

शाहरुख, आमिर के अलावा भी पहुंचे कई सितारे

गौरतलब है कि इस मौके पर शाहरुख खान, आमिर खान के अलावा डायरेक्टर आनंद एल राय, प्रोड्यूसर एकता कपूर, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी, कंगना रनौत जैसे कई सितारे भी पहुंचे थे. कंगना को एयरपोर्ट जाते वक्त सोनम कपूर के साथ भी स्पॉट किया गया था. वे इस दौरान इसी इवेंट के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. 

Advertisement
Advertisement