scorecardresearch
 

अब इन दो देशों में भी 'रईस' का टाइम शुरू

विदेश में शाहरुख खान का खूब क्रेज है. और इसी के चलते अब 'रईस' को इन दो देशों में रिलीज करने की प्लानिंग की गई है...

Advertisement
X
'रईस' में शाहरुख खान
'रईस' में शाहरुख खान

विदेश में अपनी पहचान रखने वालों में शाहरुख खान का नाम खासतौर पर लिया जाता है. उनके इसी क्रेज को देखते हुए अब 'रईस' दो और देशों में रिलीज होने जा रही है.

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, 'रईस' की रिलीज जल्द ही इजिप्ट और जोर्डन में होगी. इन दोनों ही देशों में शाहरुख खान के फैन्स की संख्या अच्छी बताई जाती है. इससे फिल्म की कमाई और बेहतर होने की उम्मीद है.

शाहरुख खान ने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की -

 

कैसी है शाहरुख खान की फिल्म 'रईस'...

वहीं 'काबिल' से क्लैश के बावजूद शाहरुख की इस फिल्म का बिजनेस अच्छा रहा था. 'रईस' के साथ ही शाहरुख खान ने यह मिथ भी तोड़ दिया कि जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्में अच्छी कमाई नहीं कर पाती हैं.

Advertisement

'रईस' ने तोड़ा 'दंगल' की कमाई का रिकॉर्ड

बता दें कि शाहरुख खान ने 'रईस' में एंटी-हीरो का किरदार निभाया है जिसमें उनके अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान थीं. हालांकि पाकिस्तान में यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी.

Advertisement
Advertisement