कंधे के ऑपरेशन के बाद शाहरुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. डॉक्टरों ने पूरी जांच के बाद शाहरुख़ को घर जाने की इजाज़त दे दी. किंग खान के कंधे का सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था. सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी तेज़ी से हो रही है. आज दोपहर में डॉक्टरों ने उनकी जांच की और कुछ हिदायतों के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी.
डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है की 5-6 हफ़्तों में किंग खान पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. लेकिन उन्हें एक्शन सीन करने में क़रीब 6 महीने तक एहतियात बरतनी होगी. शाहरुख़ को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. लेकिन अपनी हालिया फिल्म 'बिल्लू' की शूटिंग और फिर फिल्म प्रमोशन के चलते उनके ऑपरेशन में देरी हुई.
अस्पताल से लौटने के बाद शाहरुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें उन्होंने कहा कि दो महीने में वो काम करने लगेंगे. हालांकि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 8 महीने का वक्त लगेगा. एक सवाल के जवाब में किंग खान ने कहा कि ठीक होने के बाद मैं पहले की तरह ही आपलोगों को मनोरंजन करता रहूंगा.