एक वक्त था जब शाहरुख खान मुंबई की मरीन ड्राइव में बेफिक्री के पल बिताते थे और दोस्तों को कहा करते थे, 'देखना एक दिन ये पूरा शहर मुझे जानेगा, पहचानेगा.' आज आलम ये है कि उसी जगह पर खड़े होने पर उन्हें अपनी हिफाजत के लिए बॉडीगॉर्ड्स की जरूरत पड़ी.
पूरे 23 सालों बाद एक बार फिर जब शाहरुख खान ने मरीन ड्राइव में फिल्म के लिए शॉट देने पहुंचे तो पलभर के लिए जिंदगी बैकफ्लैश में चली गई. 23 साल पहले शाहरुख खान ने जब फिल्म दीवाना के लिए यहां से शॉट दिया था, तो मन में आस थी, 'कोई ना कोई चाहिए हम पे मरने वाला...' आज हालत ये है कि ठीक उसी जगह वो फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे तो फिल्म की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
फिल्म की क्रू के सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान ने बीते दिनों के कुछ किस्से भी सेट पर शेयर किए. उन्होंने बताया कि किस तरह वो दो शॉट के बीच समंदर की लहरों का लुत्फ उठाया करते थे. लेकिन अब टाइट सिक्योरिटी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाए. दरअसल, जैसे ही शाहरुख के फैन्स को पता चला कि वो मरीन ड्राइव में शूटिंग करने वाले हैं वो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए. इसलिए हर शॉट के बाद शाहरुख को अपनी वैनिटी वैन में वापस जाना पड़ा.
फिल्म 'फैन' की शूटिंग के दौरान शाहरुख के कई फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेचैन हो गए. मजे कि बात ये कि जो कुछ सेट पर उस वक्त उनके आस पास हो रहा था, ठीक उसी तरह एक व्याकुल और अति उत्साही फैन का किरदार वो खुद इस फिल्म में निभा रहे हैं.
इस फिल्म में शाहरुख खान के लुक के लिए फिल्म ड्रैकुला फेम मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनन की मदद ली जा रही है. शाहरुख खान ने मेकअप रूम की एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है.
The team works so hard 2 make it all come together for me. Greg, Chris, Arun, Raaj & Mr.O
& his fantastic team: Thanx pic.twitter.com/oYGpndAoD7
— Shah Rukh Khan (@iamsrk)
January 31, 2015
शाहरुख खान का लुक बेशक फिल्म का सरप्राइस एलिमेंट है जिसके लिए अभी इंतजार करना होगा. फिल्म फैन 14 अगस्त को रिलीज होगी.