आखिरकार शाहिद कपूर वही काम करने जा रहे हैं, जो कुछ सास पहले आमिर खान ने गजनी किया था. वे अपनी अगली फिल्म हैदर के लिए सिर मुंड़ाने जा रहे हैं.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वे फिल्म के लिए गंजे होंगे. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि फिल्म में अपने रोल के लिए वे गंजे होने जा रहे हैं. शाहिद यह फैसला लेने से पहले काफी नर्वस थे और उन्होंने खूब सोच-विचार कर ही यह फैसला लिया है.
शाहिद कपूर को उनके घने बालों और हेयर स्टाइल के लिए जाना जाता है. अब वे 27 जनवरी को अपना सिर मुंडाने जा रहे हैं. शाहिद कहते हैं, “मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस हूं. यह मेरा आज तक का सबसे मुश्किल फैसला है.” याद रहे कि आमिर खान ही ऐसे कलाकार हैं जो अपने रोल की खातिर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
हालांकि कुछ साल पहले सलमान खान ने भी सिर मुंड़ाया था. शाहिद युवा सितारों में पहले ऐक्टर होंगे जो अपने रोल के मुताबिक इस तरह का बोल्ड कदम उठाएंगे. देखें शाहिद के लिए यह कुर्बानी क्या रंग लेकर आती है.