शाहिद कपूर ने सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देने के लिए अपने प्रशंसकों, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री को सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया है.
34 साल के शाहिद 7 जुलाई को दिल्ली में एक निजी समारोह में दिल्ली की रहने वाली 21 साल की मीरा राजपूत
संग परिणय सूत्र में बंध गए. उन्होंने शादी की शुभकामनाएं देने वालों का गुरुवार को ट्विटर पर आभार जताया. शाहिद ने लिखा,
'शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया. शुभकामनाएं बहुत मायने रखती हैं.'
Thank you to each and every one of you for your wishes . Means a lot . :)
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) July 9, 2015
शाहिद 12 जुलाई को मुंबई में रिसेप्शन देंगे. इसमें बड़ी संख्या में सिने हस्तियों के शिरकत करने की संभावना है. शाहिद जल्द विकास बहल की 'शानदार' और विक्रमादित्य मोटवानी की 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगे. फिलहाल वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा रिलोडिड' में व्यस्त हैं, जिसमें वह बतौर निर्णायक नजर आएंगे.
इनपुट: IANS