शाहिद कपूर एक काबिल और बेहतरीन एक्टर हैं इस बात में कोई दो राय नहीं. लेकिन शाहिद कपूर को लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता नहीं मिली जिसके वो हकदार थे. एक्टर ने फिल्में तो कई कीं लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली. लेकिन जो कभी होता नहीं दिखा वो कर दिखाया कबीर सिंह ने जो शाहिद के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
कबीर सिंह के लिए अवॉर्ड ना मिलने से नाराज शाहिद?
अब वैसे तो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर थी, लेकिन उन्हें इस फिल्म के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला. ज्यादातर अवॉर्ड रणवीर सिंह की गली बॉय के नाम हो गए. अब कोई एक्टर इतनी मेहनत करे, फिल्म भी हिट हो लेकिन अवॉर्ड ना मिले तो बुरा तो लगता है. अब एक फैन ने ट्विटर पर शाहिद से यही सवाल कर लिया है. ट्वीट कर एक फैन ने पूछा है- क्या आपको बुरा लगता है कि कबीर सिंह में आपकी परफॉर्मेंस को अवॉर्ड शोज में पसंद नहीं किया गया, वो तारीफ नहीं मिली क्योंकि फिल्म विवादों में रही. अब ये वो सवाल है जो शाहिद के कई फैन्स के मन में था.
Do you feel disappointed that your Kabir Singh performance wasn’t appreciated by the awards ceremonies because of the controversy surrounding it?
— ShahidK's Crazy Boy© (@SagarJadav) May 12, 2020
पहली बार शाहिद ने इस मुद्दे पर खुद बयान दिया है. उन्होंने ट्विटर पर यूजर के सवाल का जवाब भी दिया है और उनका शुक्रिया अदा भी किया है. शाहिद ट्वीट करते हैं- बिल्कुल भी नहीं, बल्कि मैं तो बहुत शुक्रगुजार हूं कि आपने फिल्म को इतना प्यार दिया. मैं जो भी कुछ हूं, आपकी वजह से हूं.
On the contrary. I can’t be thankful enough for the love you all have it. I am because of you all. 🙌 https://t.co/BDfh4fAHzi
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 12, 2020
जर्सी फिल्म में क्या खास
एक और यूजर ने शाहिद से उनकी अपकमिंग फिल्म जर्सी को लेकर सवाल पूछा है. यूजर पूछते हैं- कबीर सिंह के बाद हमे जर्सी को लेकर बहुत उम्मीद है. फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी शेयर कीजिए. अब फैन के इस सवाल पर शाहिद ने काफी पॉजिटिव जवाब दिया है. वो कहते हैं- पूरी कोशिश कर रहे हैं कि एक बेहतरीन फिल्म बने. अभी तक हमने जो किया है, मैं बहुत खुश हूं. इस जर्नी को काफी एन्जॉय कर रहा हूं.
Huge Expectations From Jersey After Kabir Singh, Pls Share Something About It With Us?
— Bhushan Khiladi (@Bhushanadhau1) May 12, 2020
बता दें कि कोरोना की वजह से शाहिद की फिल्म की शूटिंग अभी रुकी हुई है. फिल्म में शाहिद के रोल को लेकर काफी बज बना हुआ है और उनकी मेहनत देख हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.Just trying our best to make a good film. But I am very happy with whatever we have done so far. Really enjoying the journey and the team. https://t.co/wsCYinUNK6
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 12, 2020