बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की शादी को 4 साल पूरे हो गए. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी. मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के चेहरे को हाथों में थामा हुआ है. तस्वीर शादी की मालूम दे रही है और पीछे पगड़ी पहने शाहिद के पिता पंकज कपूर नजर आ रहे हैं.
गेटअप की बात करें तो शाहिद कपूर ने शेरवानी पहनी हुई है और मीरा साड़ी में नजर आ रही हैं. दोनों के गले में पीले फूलों वाली जयमाला पड़ी नजर आ रही है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी दोनों के दो बच्चे हैं एक का नाम मीशा और दूसरे का नाम जैन है. मीशा जैन से बड़ी है. मीरा अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म कबीर सिंह में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अभी भी अच्छा बिजनेस कर रही है. यह फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर के किरदार और कहानी की लाइन को लेकर अब तक काफी विवाद हो चुका है. लोग इस फिल्म को महिलाविरोधी बता रहे हैं.
View this post on Instagram
Grateful for the year that made us complete ✨ Happy New Year
इसके जवाब में हाल ही में फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, ""संभवतः उन्होंने प्यार को कभी सही ढंग से महसूस ही नहीं किया. वो सिर्फ फेमिनिस्ट साइड पर हैं, वो किसी और बारे में बोलते ही नहीं. उन्हें मुझसे नफरत है."संदीप ने कहा, "लड़की उसे बिना किसी वजह के थप्पड़ मारती है, कम से कम कबीर के पास उसे थप्पड़ मारने की एक वजह थी. यदि जहां आपकी मर्जी है वहां अपनी प्रेमिका को थप्पड़ नहीं मार सकते, छू नहीं सकते, किस नहीं कर सकते, मुझे नहीं लगता कि आपमें कोई भी भावनाएं हैं."