scorecardresearch
 

इस मायने में 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई शाहिद कपूर की कबीर सिंह, बनाए रिकॉर्ड

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह का जादू एक हफ्ते बाद भी बरकरार है. बंपर ओपनिंग के साथ कमाई का सिलसिला जारी रखते हुए कबीर सिंह जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.

Advertisement
X
कबीर सिंह पोस्टर
कबीर सिंह पोस्टर

शाहिद कपूर की रोमांटिक ड्रामा आलोचनाओं के बाद भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. पिछले शुक्रवार को रिलीज कबीर सिंह एक हफ्ते बाद दूसरे शुक्रवार को भी जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी रखे हुए है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को कुल 12.21 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 146.63 करोड़ रुपए हो गई है.

इसके साथ ही कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. कबीर सिंह रिलीज के दूसरे शुक्रवार को भी सबसे अधिक कमाई करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है. कबीर सिंह ने गली बॉय, बदला, भारत, केसरी, टोटल धमाल, उरी, लुका छिपी, मणिकर्ण‍िका जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर सभी फिल्मों के सेकेंड फ्राइडे की अर्निंग बताई है.

Advertisement

फिल्म के सक्सेस रेट को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने और ट्वीट करते हुए बताया कि कबीर सिंह ने बैंचमार्क सेट कर दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म 9वें दिन 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी. कबीर सिंह के लाइफटाइम बिज का अंदाजा लगाना मुश्क‍िल है, क्योंकि यह फिल्म धीमे होने का नाम ही नहीं ले रही है. यह 2019 की बेस्ट ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है. ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर.

बता दें कि कबीर सिंह ने पहले दिन यानी पिछले शुक्रवार को 20.21 करोड़, शनिवार को 22.71 करोड़, रविवार को 27.91 करोड़, सोमवार को 17.54 करोड़, मंगलवार को 16.53 करोड़, बुधवार को 15.91 करोड़, गुरुवार को 13.61 करोड़ की कमाई की थी. अब शुक्रवार को 12.21 करोड़ की कमाई कर फिल्म 150 करोड़ के करीब आ चुकी है.

Advertisement
Advertisement