शाहिद कपूर की रोमांटिक ड्रामा आलोचनाओं के बाद भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. पिछले शुक्रवार को रिलीज कबीर सिंह एक हफ्ते बाद दूसरे शुक्रवार को भी जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी रखे हुए है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को कुल 12.21 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 146.63 करोड़ रुपए हो गई है.
इसके साथ ही कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. कबीर सिंह रिलीज के दूसरे शुक्रवार को भी सबसे अधिक कमाई करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है. कबीर सिंह ने गली बॉय, बदला, भारत, केसरी, टोटल धमाल, उरी, लुका छिपी, मणिकर्णिका जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर सभी फिल्मों के सेकेंड फ्राइडे की अर्निंग बताई है.
#KabirSingh continues to weave magic at BO, despite new films cutting into the market share... Biz on [second] Fri is in double digits, which is exceptional... Will cross ₹ 150 cr today [second Sat]... [Week 2] Fri 12.21 cr. Total: ₹ 146.63 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2019
#KabirSingh has the best *second Friday* of 2019... Scores higher numbers than *all* films released this year... Second Friday biz...#KabirSingh ₹ 12.21 cr#Uri ₹ 7.66 cr#TotalDhamaal ₹ 4.75 cr#Kesari ₹ 4.45 cr#Bharat ₹ 4.30 cr#Badla ₹ 4.05 cr#GullyBoy ₹ 3.90 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2019
फिल्म के सक्सेस रेट को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने और ट्वीट करते हुए बताया कि कबीर सिंह ने बैंचमार्क सेट कर दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म 9वें दिन 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी. कबीर सिंह के लाइफटाइम बिज का अंदाजा लगाना मुश्किल है, क्योंकि यह फिल्म धीमे होने का नाम ही नहीं ले रही है. यह 2019 की बेस्ट ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है. ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर.
#KabirSingh benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
Will cross ₹ 150 cr today [Day 9]
It’s difficult to guesstimate the *lifetime biz* of #KabirSingh, since the film refuses to slow down... Best trending film of 2019 [so far]. India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2019
#KabirSingh wave grips the nation... Trending on weekdays is an eye-opener... Should comfortably cross ₹ 200 cr in Week 2... Fri 20.21 cr, Sat 22.71 cr, Sun 27.91 cr, Mon 17.54 cr, Tue 16.53 cr, Wed 15.91 cr, Thu 13.61 cr. Total: ₹ 134.42 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2019
बता दें कि कबीर सिंह ने पहले दिन यानी पिछले शुक्रवार को 20.21 करोड़, शनिवार को 22.71 करोड़, रविवार को 27.91 करोड़, सोमवार को 17.54 करोड़, मंगलवार को 16.53 करोड़, बुधवार को 15.91 करोड़, गुरुवार को 13.61 करोड़ की कमाई की थी. अब शुक्रवार को 12.21 करोड़ की कमाई कर फिल्म 150 करोड़ के करीब आ चुकी है.