शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी में कियारा संग शाहिद की जोड़ी बनी है. संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. मूवी ने 3 दिन में 70 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. शाहिद कपूर ओपनिंग वीकेंड की सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे हैं.
शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन फोटो शेयर की है. इस फोटो में शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी और संदीप रेड्डी वांगा दिख रहे हैं. फोटो में तीनों के बीच की बॉन्डिंग शानदार है. वहीं कियारा आडवाणी ने भी एक बूमरैंग इंस्टा स्टोरी शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए लिखा- "Box office numbers got us like". मूवी की कमाई से स्टार्स बेहद खुश हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि शाहिद की कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. ये शाहिद कपूर की 3 दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. इसने भारतीय बाजार में शुक्रवार को 20.21 करोड़, शनिवार को 22.71 करोड़ और रविवार को 27.91 करोड़ कमाए.
शाहिद कपूर की ये फिल्म 2019 की सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे ओपनर बन गई है. कबीर सिंह देशभर में 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.