scorecardresearch
 

शाहिद-मीरा की लिपलॉक तस्वीर वायरल, फैन्स बोले- दिवाली है, हनीमून नहीं

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने दिवाली के मौके पर अपनी एक तस्वीर के कारण ट्रोल हो गए.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने दिवाली के मौके पर अपने फैन्स को शुभकामनाएं दी थीं. लेकिन उन्होंने जो फोटो शेयर किए, उस पर ट्रोल हो गए. मीरा राजपूत ने शाहिद संग अपनी लिपलॉक तस्वीर शेयर की, फैन्स को ये पसंद नहीं आई और उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी.

फैन्स ने दिवाली पर इस तरह की फोटो पोस्ट करने को अनुचित बताया. एक फैन ने लिखा कि ये दिवाली है हनीमून नहीं. एक अन्य ने लिखा है, थर्ड क्लास दिवाली, शर्म करो. वहीं एक फैन ने लिखा है क्यों लोग दुनिया को अपना प्यार दिखाते हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखो. एक फैन का कहना है कि दिवाली और वेलेंटाइन डे में फर्क करो.

View this post on Instagram

Only love 💕Happy Diwali!

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

Advertisement

गौरतलब है कि मीरा राजपूत हाल ही में मां बनीं है और उनके लिए ये दीवाली काफी ज्यादा खास थी. हालांकि, यूजर्स ने यह भी कहा कि शाहिद और मीरा ने ये सब ध्यान पाने के लिए किया है.

बता दें कि मीरा और शाहिद ने जुलाई, 2015 में अरेंज मैरिज की थी. शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे और मीरा 21 साल की. शादी के तीन साल बाद मीरा 2 बच्चों की मां हैं. 

Advertisement
Advertisement