scorecardresearch
 

शाहिर शेख से शादी करना चाहती हैं कसौटी की ये एक्ट्रेस, पहले से हैं मैरिड

टीवी एक्टर शाहिर शेख की फैन फॉलोविंग लिस्ट बहुत लंबी है. आम लड़कियों के अलावा सेलिब्र‍िटीज भी उनके कायल हैं. इस लिस्ट में जिस सेलिब्रिटी की बात हम कर रहे हैं, वो खुद भी एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं और कसौटी जिंदगी की 2 में उनका अहम किरदार है.

Advertisement
X
शाहिर शेख
शाहिर शेख

ये रिश्ते हैं प्यार के फेम एक्टर शाहिर शेख टेलीविजन के पॉपुलर स्टार हैं. आम लड़कियों के अलावा सेलिब्र‍िटीज भी उनके कायल हैं. इस बात का सबूत खुद उनके एक लाइव चैट में देखने को मिला है. जिस सेलिब्रिटी की बात हम कर रहे हैं, वो खुद भी एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं और कसौटी जिंदगी की 2 में उनका अहम किरदार है.

टेली चक्कर के साथ लाइव चैट सेशन में शाहिर शेख की सीक्रेट एडमायरर का खुलासा हुआ है. इस सेशन में एक सेग्मेंट था 'किल, मैरी और हुकअप'. इस सेग्मेंट में टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी थीं. उन्हें इस सेग्मेंट के लिए तीन नाम दिए गए थे, जिनके लिए उन्हें किल, हुकअप और मैरी ऑप्शन चुनने थे. ये तीन नाम थे- शाहिर शेख, जैन इमाम और मोहसिन खान. पूजा ने जैन इमाम के लिए किल ऑप्शन, मोहस‍िन खान के लिए हुकअप और अपने पसंदीदा एक्टर शाहिर शेख के लिए मैरी ऑप्शन चुना.

Advertisement

हालांकि ये बस एक गेम था. रियल लाइफ में पूजा की शादी संदीप सेजवाल से हो चुकी है. पूजा, कसौटी जिंदगी की 2 में निवेदिता बासु के रोल में नजर आती हैं.

View this post on Instagram

Blissful birthday dinner of @sandeepsejwal....

A post shared by Pooja Sandeep Sejwal (@poojabanerjeee) on

कुछ दिनों पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने भी शाहिर शेख संग डेट पर जाने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि भव‍िष्य में अगर उन्हें मौका मिले तो वे शाहिर के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं.

अर्जुन बता रहे थे लाइव चैट में शेड्यूल, मलाइका ने यूं उड़ाया मजाक

अरुण गोविल को राम बनने के लिए नहीं मिला सम्मान, सोशल मीडिया पर ये बोले लोग

महाभारत में बने थे अर्जुन

बात करें शाहिर शेख की तो वे फिलहाल ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आ रहे हैं. शाहिर ने एकता कपूर के महाभारत सीरियल में अर्जुन का रोल प्ले किया था. उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. इसके अलावा नव्या...नए धड़कन नए सवाल, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरियल्स में भी शाहिर ने काम किया है.

Advertisement
Advertisement