scorecardresearch
 

बचपन में ऐसी दिखती थीं आलिया, बहन शाहीन ने शेयर की क्यूट तस्वीर

आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट अक्सर ही एक दूसरे के बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर शाहीन भट्ट ने आलिया संग अपने बचपन की क्यूट फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट की बचपन की तस्वीर
आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट की बचपन की तस्वीर

फैन्स अक्सर ये जानने के उत्सुक होते हैं कि उनके फेवरेट बॉलीवुड स्टार अपने बचपन के दिनों में कैसे दिखते होंगे. यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर ही अपने बचपन की क्यूट फोटो शेयर करके अपने फैन्स को ट्रीट देते रहते हैं. आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट भी अक्सर ही एक दूसरे के बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर शाहीन भट्ट ने आलिया संग अपने बचपन की क्यूट फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

फोटो में आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं.  बचपन की फोटो में आलिया थोड़ी उदास लग रही हैं, जबकि उनकी बहन स्माइल के साथ कैमरे में देख रही हैं. बहन शाहीन संग व्हाइट नाइट सूट पहने बचपन की फोटो में आलिया भट्ट बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Now I know why my career as a ventriloquist crashed and burned.

A post shared by 𝐒𝐡𝐚𝐡𝐞𝐞𝐧 𝐁𝐡𝐚𝐭𝐭 (@shaheenb) on

शाहीन ने अपनी और आलिया के बचपन की इस क्यूट फोटो को फनी कैप्शन के साथ शेयर किया है. शाहीन ने लिखा, “Now I know why my career as a ventriloquist crashed and burned.” शाहीन के इस फोटो पर उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट ने कमेंट किया, “Awwwwww.”

बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ऊटी में सड़क 2 की शूटिंग करके लौटी हैं. आलिया की बहन और मॉम भी उनके साथ ऊटी में टाइम स्पेंड कर रही थीं. हालांकि, वो दोनों आलिया से पहले ही उटी से लौट आई थीं.

सड़क 2 में आलिया भट्ट पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट भी लीड रोल में दिखेंगी. इसके अलावा आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर भी होंगें.

Advertisement
Advertisement