scorecardresearch
 

बत्तख जैसी हो गई है शाहरुख की चाल, पहन रहे हैं पिंक लैगिंग्स

सुपरस्टार शाहरुख खान की चाल इन दिनों बत्तख जैसी हो गई है. यह हम नहीं, वह खुद कह रहे हैं. दरअसल ऐसा उनको चोट लगने की वजह से हुआ है.

Advertisement
X
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

सुपरस्टार शाहरुख खान की चाल इन दिनों बत्तख जैसी हो गई है. यह हम नहीं, वह खुद कह रहे हैं. दरअसल ऐसा उनको चोट लगने की वजह से हुआ है.

चोट से जूझ रहे शाहरुख खान आज कल काफी ज्यादा इंजेक्शन ले रहे हैं. शाहरुख ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, 'मुश्किल समय. जांघ की मांसपेशियां खिंच गई हैं. काफी ज्यादा इंजेक्शन ले रहा हूं और मेरी चाल बत्तख की तरह हो गई है. ऐसा नहीं है कि मुझे बत्तखें पसंद नहीं, लेकिन यह काफी तकलीफदेह है.'

इसके अलावा शाहरुख ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह पिंक लैगिंग्स पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'हर माचो मैन की जिंदगी में ऐसा दिन आता है जब उसे पिंक लैगिंग्स पहननी पड़ती हैं और वह उम्मीद करता है कि कम से कम उसकी बेटी इसे अप्रूव कर देगी.' 'हैप्पी न्यू ईयर' में लोगों को दीवाना बना चुके शाहरुख का ध्यान मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'फैन' पर है. वह एक्शन ड्रामा फिल्म 'रईस' में भी दिखाई देंगे, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी. कुछ दिन पहले ही शाहरुख ने क्रोएशिया के डबरोवनिक शहर में बिताए अपने पलों को लोगों के साथ साझा किया था.

Advertisement
Advertisement