scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने खरीदे इस फिल्म के रीमेक राइट्स, मर्डर डिटेक्टिव के रोल में आएंगे नजर?

शाहरुख खान A Hard Day में कोई किरदार करने का फैसला लेते हैं तो सबसे ज्यादा संभावनाएं इस बात की हैं कि वह एक मर्डर डिटेक्टिव की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं और फैन्स उनकी अगली फिल्म के अनाउंसमेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने कोरियन फिल्म 'A Hard Day' के रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं.

IB Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने अपनी टीम के एक सदस्य को प्रीप्रोडक्शन की जिम्मेदारी दी है. हालांकि अभी भी ये साफ नहीं है कि शाहरुख इस फिल्म में खुद कोई रोल करेंगे या नहीं. ऐसा इसलिए भी, क्योंकि किंग खान पिछले काफी वक्त से सिर्फ कैमरा के पीछे रहकर ही काम कर रहे हैं. उन्होंने बदला और बार्ड ऑफ ब्लड जैसे प्रोजेक्ट्स को अंजाम दिया है लेकिन स्क्रीन पर वह एक बार भी नजर नहीं आए हैं. साल 2019 में शाहरुख की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई.

Advertisement

View this post on Instagram

What new ideas are changing the world around you? Have you noticed any? #TEDTalksIndiaNayiBaat, Sat-Sun 9:30pm on @starplus @hotstar @natgeoindia @starworldindia . @ted

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

यदि शाहरुख 'A Hard Day' में कोई किरदार करने का फैसला लेते हैं तो सबसे ज्यादा संभावनाएं इस बात की हैं कि वह एक मर्डर डिटेक्टिव की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. फिल्म की कहानी में इस शख्स की गाड़ी के एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. बाद में ये शख्स अपनी मां के अंतिम संस्कार के दिन ताबूत में उस इंसान की लाश को छिपाने की कोशिश करता है.

Malang Movie Review: मर्डर मिस्ट्री के बीच जबरदस्त ट्व‍िस्ट, शानदार है आदित्य-दिशा की मलंग

Shikara Review: कश्मीरी पंडितों के दर्द को प्यार की स्याही से बयां करती है शिकारा

ब्रेक ले रहे हैं शाहरुख खान

बता दें कि शाहरुख खान की पिछली कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं जिसके बाद अब वह ब्रेक ले रहे हैं. देखना होगा कि उनकी अगली फिल्म कौन सी होती है. शाहरुख खान के बारे में माना ये जा रहा था कि वह जनवरी में अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शाहरुख खुद इस बारे में ट्विटर पर साफ कर चुके हैं वह खुद अपनी फिल्म की घोषणा करेंगे.

Advertisement
Advertisement