scorecardresearch
 

थ्रोबैक: जब शाहरुख खान संग स्टेज पर गौरी ने किया जमकर डांस, फोटो हो रही वायरल

इस समय सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी की एक पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही है. फोटो में शाहरुख और गौरी मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है ये फोटो दोनों की शादी से पहले की है. दोनों की लव स्टोरी का इस फोटो के साथ है खास कनेक्शन

Advertisement
X
शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख खान और गौरी खान

बॉलीवुड में जब भी रोमांटिक कपल की बात की जाती है तो उस में किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान और गौरी खान का नाम आना लाजिमी होता है. बॉलीवुड की ये चर्चित जोड़ी 3 दशक से लगातार एक साथ है और अपनी केमिस्ट्री से हर किसी का दिल जीतती है. शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों में तो प्यार को नया आयाम दिया ही था, इसके अलावा उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में भी गौरी संग कई खूबसूरत लम्हे जिए हैं.

शाहरुख और गौरी की वायरल फोटो

इस समय सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी की एक पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही है. फोटो में शाहरुख और गौरी मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है ये फोटो दोनों की शादी से पहले की है. शाहरुख जब 18 साल के थे, तब गौरी खान से प्यार कर बैठे थे. वो गौरी से एक पार्टी में मिले थे जो उस वक्त खुद सिर्फ 14 साल की थीं. खबरें तो ऐसी भी हैं कि शाहरुख और गौरी की पहली डेट दिल्ली के Panchshila Club में हुई थी. वायरल हो रही ये फोटो भी इसी डेट की बताई जा रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Lovely throwback Picture of @iamsrk @gaurikhan . . . . . . . #risingbollywood #shahrukhkhan #gaurikhan #pictureperfect #picoftheday #throwback #bollywoodfashion #celebstyle #styleicon #bollywoodsuperstar

A post shared by Risingbollywood (@rising.bollywood) on

...जब विराट से बोलीं अनुष्का- 'ऐ कोहली... क्या कर रहा है, चौका मार ना'

सारा के बाद दिखा इब्राहिम का एक्टिंग टैलेंट, वायरल हो रहा फनी वीडियो

फोटो में एक तरफ गौरी खान ने ब्राउन टॉप के साथ मिनी स्कर्ट पहन रखी है, वही शाहरुख कैजुअल ड्रेस में काफी जंच रहे हैं. वो मस्ती में गौरी संग झूम रहे हैं. लेकिन दोनों के रिश्तों में कई तरह के उतार चढ़ाव भी देखने को मिले हैं.

जब गौरी को मनाने मुंबई चले गए थे शाहरुख

ऐसा कहा जाता है कि एक बार शादी से पहले शाहरुख और गौरी की किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके चलते गौरी शाहरुख को छोड़ मुंबई चली गई थीं. लेकिन तब शाहरुख ने एक सच्चे प्रेमी की तरह गौरी को मनाया भी और फिर उन से शादी भी रचाई.

Advertisement
Advertisement