scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगी 'बादशाह' और 'खि‍लाड़ी' की टक्कर

अगले साल अगस्त में अक्षय कुमार और शाहरुख खान की दो बड़ी फिल्मों की टक्कर तय मानी जा रही थी. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों सितारे आमने-सामने नहीं आ रहे हैं...

Advertisement
X
अक्षय और सलमान
अक्षय और सलमान

जब से अक्षय कुमार ने ऐलान किया था कि निर्देशक नीरज पांडे के साथ उनकी अगली फिल्म 'क्रैक' स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ करेंगे, फिल्म ट्रेड में फिर खलबली मच गई थी. लग रहा था कि एक बार फिर दो फिल्मों के बीच जंग छिड़ेगी.

ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख खान भी तभी निर्देशक इम्तियाज अली के साथ अपनी अगली फिल्म रिलीज करने का प्लान कर रहे थे, लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि दोनों सितारे आमने-सामने नहीं आ रहे हैं.

सलमान से टक्कर लेने आ रहे हैं शाहरुख खान

दरअसल, अक्षय कुमार ने 'क्रैक' की रिलीज आगे बढ़ा दी है. हुआ कुछ यह कि अक्षय कुमार जो फिल्म निर्देशक आर. बालकी के साथ कर रहे हैं, उसमें अमिताभ बच्चन भी हैं और अमिताभ की डेट्स को मैच करने के लिये अक्षय को 'क्रैक' आगे करनी पड़ी. तो अब बिना झगड़े और बिना कॉम्पि‍टीशन के शाहरुख और इम्तियाज अपनी फिल्म रिलीज करेंगे.

Advertisement

जानें किसकी बायोप‍िक करना चाहते हैं अक्षय कुमार...

वैसे 2004 में भी अक्षय कुमार और शाहरुख खान बॉक्स ऑफि‍स पर टकरा चुके हैं. तब शाहरुख की 'वीर-जारा' और अक्षय की फिल्म 'ऐतराज' आमने सामने थीं. हालांकि सफलता दोनों ही फिल्मों को मिली थी लेकिन उस साल की सबसे बड़ी हिट शाहरुख की फिल्म रही थी.

लेकिन वक्त के साथ आज अक्षय का बॉक्स ऑफिस स्टेटस काफी बड़ा हो चुका है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होता कि अगर बॉक्स ऑफिस की रेस में ये दो बड़े सितारे टकराते तो इस बार कौन जीतता!

Advertisement
Advertisement