scorecardresearch
 

अबराम के साथ छुट्टियां मना कर लौटे शाहरुख, गौरी के साथ गए डिनर डेट पर

शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ आल्प्स में छुट्टियां मना कर हाल ही में लौटे हैं. बेटे संग टाइम बिताने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी गौरी संग अच्छा समय बिताने की सोची. 25 मार्च की रात को शाहरुख, गौरी के साथ डिनर करने मुंबई के रेस्टोरेंट पहुंचे.

Advertisement
X
डिनर डेट पर शाहरुख खान और गौरी खान
डिनर डेट पर शाहरुख खान और गौरी खान

शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ आल्प्स में छुट्टियां मना कर हाल ही में लौटे हैं. बेटे संग टाइम बिताने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी गौरी संग अच्छा समय बिताने की सोची. 25 मार्च की रात को शाहरुख, गौरी के साथ डिनर करने मुंबई के रेस्टोरेंट पहुंचे.

शाहरुख कैजुअल कपड़ों में दिखे, वहीं गौरी ने मल्टी कलर कपड़े पहने हुए थे. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हालांकि दोनों अकेले नहीं हैं. उनके साथ कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं.

शाहरुख ने अपनी आल्प्स वेकेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अबराम की स्कीइंग करते हुए वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है.

शाहरुख की मीडिया मैनेजर बनी कटरीना कैफ, PHOTO हुई वायरल

In bed, in lift & in the Alps. U do get more than u can ski...with my lil one on a lil holiday.

Advertisement

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

शाहरुख फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी थे. उसी से ब्रेक लेकर वो आल्प्स गए थे. आने के बाद वो फिर से शूटिंग शुरू देंगे. गौरी की बात करें तो इंटारियर डिजाइनिंग के लिए उन्होंने अपना पहला अवॉर्ड जीता है.

Advertisement
Advertisement