सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर 'बदला' का ट्रेलर सामने आ चुका है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड रोल में है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर ट्रेडिंग में है. फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा. ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में शाहरुख खान सबसे बड़ा सीक्रेट पैकेज हो सकते हैं. हालांकि ट्रेलर में शाहरुख खान के किरदार की झलक नहीं दिखी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले शाहरुख फिल्म में कैमियो करने वाले थे. फिल्म में उनकी स्पेशल अपीरियंस थी. लेकिन बाद में निर्माताओं ने फिल्म में उनके किरदार को बढ़ा दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू के पति की भूमिका में नजर आ सकते हैं. शाहरुख की भूमिका को लेकर सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कि बाजीगर, डर और अंजाम के बाद बदला के जरिए शाहरुख लोगों को चौंका सकते हैं.
यह भी बताते चलें कि बदला का निर्माण शाहरुख के बैनर ने किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष हैं. सुजॉय इससे पहले भी 'कहानी' और 'कहानी 2' जैसी सस्पेंस से भरी फ़िल्में बना चुके हैं. फिल्म वीमेंस डे के मौके पर 8 मार्च को रिलीज होगी. इसमें अमृता सिंह और मानव कौल भी अहम भूमिका में हैं. बदला एक Spanish फिल्म का रीमेक है. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. तापसी पन्नू पर मर्डर का आरोप है और अमिताभ बच्चन उनका केस सुलझाते नजर आएंगे.
ये दूसरी बार है जब अमिताभ और तापसी बदला के जरिए स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म "पिंक" में नजर आए थे. फिल्म को खूब पसंद किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.