scorecardresearch
 

शबाना अपने नाम से गलत बयान देने वाले पर भड़कीं, कहा- सफेद झूठ

शबाना आजमी ने संतोष भारतीय नाम के एक शख्स द्वारा उनके ऊपर लगाए गए राष्ट्र-विरोधी बयान देने को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
शबाना आजमी
शबाना आजमी

शबाना आजमी ने संतोष भारतीय नाम के एक शख्स द्वारा उनके ऊपर लगाए गए राष्ट्र-विरोधी बयान देने को सिरे से खारिज कर दिया है. संतोष ने एक पोस्ट में आजमी के हवाले से कहा था, "भारत अच्छा और महान देश नहीं है क्योंकि यहां मुसलमान खुश नहीं है."

शबाना ने कहा, "यह सफेद झूठ है, जो मेरे नाम से प्रसारित किया जा रहा है. मैं इसका जोरदार तरीके से खंडन करती हूं. मैं खुद को संतोष भारतीय कहने वाले शख्स को सीधी चुनौती देती हूं कि अगर उसकी पहचान सही है तो वह इसे साबित करे कि यह सब उन्होंने कहा है."

शबाना बोलीं- बेटी जिंदा रहेगी तभी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' होगा

शबाना इस बिगड़े माहौल को लोकतंत्र विरोधी के रूप में देखती हैं. उन्होंने कहा, "यह एक वर्ग में व्याप्त असुरक्षा को दिखाता है, जो विचारशील आवाज को बोलने वालों को कंलकित करना चाहता हैं. वह झूठ बोलकर और झूठी खबरें फैलाकर हमें चुप कराने का प्रयास कर रहे हैं. वे हमें जनहित से जुड़े मुद्दे पर बोलने से रोकना चाहते हैं."

Advertisement
Advertisement