फिल्ममेकर आदित्य राय चोपड़ा की आने फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग खत्म हो गई है. इस फिल्म के साथ वह सात साल बाद वापसी कर रहे हैं. फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने पूरी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की.
This happened !!! 🇫🇷💋🇫🇷💋🇫🇷💋 #Befikre pic.twitter.com/NxIOp7FQFq
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 1, 2016
इसका कैप्शन उन्होंने लिखा, 'बेफिक्रे' की शूटिंग खत्म हुई.'
फिल्म के ऑफिशीयल ट्विटर हैंडल पर भी फिल्म की तस्वीर शेयर की गई है, जिसका कैप्शन लिखा गया, 'बेफिक्रे' की शूटिंग पूरी हुई.'
रणवीर के अपोजिट इस फिल्म में वाणी कपूर नजर आएंगी. फिल्म नौ दिसंबर को रिलीज होगी. बता दें कि इसका फर्स्ट लुक अप्रैल में जारी हुआ था. पोस्टर में रणवीर और वाणी लिप-लॉक करते नजर आए थे.