scorecardresearch
 

बेटी न्यासा संग रेड कारपेट पर उतरे अजय देवगन, देखें तस्वीरें...

अजय देवगन इनदिनों अपनी बेटी के साथ लंदन में हैं. इस दौरान उन्होंने बेटी न्यासा संग कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन और न्यासा
अजय देवगन और न्यासा

लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) के रेड कारपेट पर हिंदी फिल्म एक्टर-प्रोड्यूसर अजय देवगन और उनकी बेटी  न्यासा एक दूसरे के साथ उतरे.

13 साल की न्यासा अजय और काजोल की बेटी हैं. इनका एक बेटा युग भी है. अजय और नायसा ने यहां सिनेवर्ल्ड सिनेमाज में एलआईएफएफ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया.

रेड कारपेट पर पहली बार उतरी अजय की बेटी ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. रेड कारपेट पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए देवगन ने कुछ इस तरह ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की.

फिलहाल लंदन में बेटी संग छुट्टियां मना रहे अजय ने एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ मॉल में शॉपिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

this just about describes what exactly we did today :) - Nys

A photo posted by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

Advertisement
Advertisement