लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) के रेड कारपेट पर हिंदी फिल्म एक्टर-प्रोड्यूसर अजय देवगन और उनकी बेटी न्यासा एक दूसरे के साथ उतरे.
13 साल की न्यासा अजय और काजोल की बेटी हैं. इनका एक बेटा युग भी है. अजय और नायसा ने यहां सिनेवर्ल्ड सिनेमाज में एलआईएफएफ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया.
रेड कारपेट पर पहली बार उतरी अजय की बेटी ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. रेड कारपेट पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए देवगन ने कुछ इस तरह ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की.
Empowering the girl child. Walking the red carpet with my power besides me. She's my true strength #MyGirlMyStrength pic.twitter.com/BOPU4haYnR
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 14, 2016
फिलहाल लंदन में बेटी संग छुट्टियां मना रहे अजय ने एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ मॉल में शॉपिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.