scorecardresearch
 

15 साल पहले ऐसी दिखती थीं सारा अली खान, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर

सारा अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं लेकिन हमेशा से ही ऐसा नहीं था और सारा फिल्मों में आने से पहले अपने काफी वजनदार हुआ करती थीं. हाल ही में सारा का एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सारा अली खान सोर्स विरल भयानी
सारा अली खान सोर्स विरल भयानी

सारा अली खान बॉलीवुड में बेहतरीन शुरुआत कर चुकी हैं और वे रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और सुशांत सिंह राजपूत जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. सारा अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं लेकिन हमेशा से ही ऐसा नहीं था और सारा फिल्मों में आने से पहले अपने काफी वजनदार हुआ करती थीं. हाल ही में सारा का एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रहा है. ये तस्वीर 15 साल पुरानी है और फैंस भी सारा के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. कई फैंस का ये भी कहना है कि सारा ने इंडस्ट्री में आने के लिए अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भी शामिल हुई हैं सारा

बता दें कि कुछ समय पहले सारा भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल हुई थीं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी. सारा ने कहा था कि सभी योगदान को गिना जाता है और हमारी एकजुटता ही इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने में मदद करती है.

Advertisement

उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा था कि मैं पीएम केयर फंड्स् और चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड (महाराष्ट्र) में दान करने की प्रतिज्ञा करती हूं. मैं आप सभी से भी हमारे देश की जनता की मदद के लिए अपना योगदान देने का आग्रह करती हूं. हर योगदान को गिना जाता है और हमारी एकजुटता ही इस महामारी के खिलाफ आशा की किरण है.

View this post on Instagram

Such a cutie ❤❤❤ #saraalikhan shot on my Fuji Film camera way back in 2005. #throwback . . . . #papclassics #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की हाल ही में फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म 'अतरंगी रे' में काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement