scorecardresearch
 

सारा, तापसी और जाह्नवी: ये हैं विज्ञापन की दुनिया के नए सितारे

आज के दौर में युवाओं से कनेक्शन के चलते बॉलीवुड की यंग बिग्रेड की कुछ अभिनेत्रियां छाई हैं जिनमें सारा अली खान, तापसी पन्नू और जाहन्वी कपूर का नाम लिया जा सकता है.

Advertisement
X
जाहन्वी कपूर, तापसी पन्नू और सारा अली खान
जाहन्वी कपूर, तापसी पन्नू और सारा अली खान

एक दौर था जब ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान जैसे सितारे फिल्मों के साथ ही साथ एड की दुनिया में छाए रहते थे लेकिन वक्त बदलने के साथ ही साथ एड की दुनिया में सितारे भी बदले हैं. आज के दौर में युवाओं से कनेक्शन के चलते बॉलीवुड की यंग बिग्रेड की कुछ अभिनेत्रियां छाई हैं जिनमें सारा अली खान, तापसी पन्नू और जाहन्वी कपूर का नाम लिया जा सकता है.

फिल्मों के साथ ही साथ एड की दुनिया में भी डंका बजाने वाली तापसी पन्नू इस जनरेशन की सबसे बिजी एक्ट्रेसेस में से हैं. कई ब्रैंड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि तापसी नए भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. वे कॉन्फिडेंट, बेबाक हैं और अपने काम के प्रति फोक्सड हैं. उनकी इमेज भी काफी साफ सुथरी है.  यही कारण है कि उनके पास दो दर्जन से अधिक ब्रैंड्स मौजूद हैं. वे नीविया, कुरकुरे, उबर, गार्नियर कलर नेचुरल्स जैसे कई ब्रैंड्स की विज्ञापन करती हैं. 

Advertisement

View this post on Instagram

‘She remembered who she was and the game changed.’ - Lalah Delia ♟🎲♠️ . Editor-in-chief: @ruchikamehta05 Interviews: @sanghitasingh Photos: @ramshergill Creative Director: @avantikkak Fashion Editor: @sonampoladia Make-up and Hair for Sara: @anilc68 & @the.mad.hair.scientist Make-up and Hair for Ibrahim: @jeanclaudebiguineindia Location Courtesy: @tajsantacruzmumbai

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

ब्रैंड्स के सहारे 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी हैं सारा

इसके अलावा सारा अली खान भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई हैं. सारा अली खान को KWAN एंटरटेन्मेंट कंपनी मैनेज करती हैं. महज दो फिल्मों में नज़र आने वाली सारा अली खान के पास अभी से ही 11 ब्रैंड विज्ञापन हैं. वे इस साल ही 30 करोड़ से अधिक विज्ञापनों में कमा चुकी हैं. वे फैंटा, प्यूमा, केरिज, वीट जैसे ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करती हैं. सारा इसके अलावा दो फिल्मों के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. वे वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं 1 में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म आजकल में काम कर रही हैं. ये फिल्म उनके पिता की फिल्म लव आजकल का सीक्वल है.

सारा के साथ ही जाहन्वी कपूर ने भी पिछले साल डेब्यू किया था. श्रीदेवी की बेटी होने के चलते उनका मार्केट भी काफी उम्मीदों से भरा है. जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और वे अब पंकज त्रिपाठी के साथ एक फिल्म में काम करने जा रही हैं. उन्हें कुछ समय पहले भारत की बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन ब्यूटी ब्रैंड नायका ने अपना ब्रैंड एबेंसेडर बनाया है. इसके अलावा वे कुछ प्रोजेक्ट्स पर बात कर रही हैं. माना जा रहा है कि करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त के बाद उनकी लोकप्रियता और उनके ब्रैंड्स में काफी इजाफा हो सकता है. 

Advertisement
Advertisement