scorecardresearch
 

अपने हिट सॉन्ग पर जमकर किया सारा ने डांस, रिहर्सल वीडियो वायरल

सारा का ये वीडियो कुछ समय पहले का है जब वे फिल्म सिंबा को लेकर बिजी थीं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलवार सूट में सारा 'आंख मारे' गाने के लिए डांस प्रैक्टिस करती हुईं नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम
सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम

सारा अली खान बॉलीवुड के कई स्टार्स की तरह ही फिलहाल लॉकडाउन के चलते घर पर ही मौजूद हैं और फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर कर रही हैं. सारा पिछले कुछ समय से कई वीडियो शेयर कर रही हैं और अपने डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन कर रही हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है हालांकि इस वीडियो को उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है.

सारा ने किया फिल्म सिंबा के सॉन्ग पर डांस

सारा का ये वीडियो कुछ समय पहले का है जब वे फिल्म सिंबा को लेकर बिजी थीं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलवार सूट में सारा 'आंख मारे' गाने के लिए डांस प्रैक्टिस नजर आ रही हैं. सारा अपने स्टेप्स को काफी बेहतरीन तरीके से करते हुए देखी जा सकती हैं. फैंस के बीच सारा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Refreshment with our Aankh Marey Girl 💃❤@saraalikhan95 ❤ Tags = [ #KartikAaryan #SaraAliKhan #SarTik #kartikaryan #Zoeveer #LoveAajKal #LoveAajKal2 #poselikekartikaaryan #bollywood #bhoolbhulaiyaa2 #dostana2 #coolieno1 #atrangire #love #kartiksara #kokipoochega #sarakartik #Sonuketitukisweety #simmba #lukkachuppi #kedarnath #shayad #haanmaingalat #mehrama #rahogimeri ]

A post shared by i- (@aalishasartik) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की कुछ समय पहले फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में है.

ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म 'अतरंगी रे' में काम कर रही हैं. हालांकि देश भर में लगे लॉकडाउन के चलते उनकी सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है.

Advertisement
Advertisement