शिवसेना सांसद संजय राउत की तरफ से सुशांत सिंह राजपूत मामले मे काफी बयानबाजी की गई है. संजय राउत ने ना सिर्फ सुशांत के परिवार के खिलाफ निजी हमले किए हैं, बल्कि उन्होंने कई मौकों पर मुंबई पुलिस की जांच की भी तारीफ की है. संजय राउत ने हर बार दावा किया है कि इस केस में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है. लेकिन अब संजय राउत ने एक यू-टर्न ले लिया है.
सुशांत मामले में संजय राउत का यू-टर्न
संजय राउत ने ANI से बातचीत के दौरान बताया है कि वे भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहते हैं. वे भी सुशांत के परिवार की तरह सच जानना चाहते हैं. वो कहते हैं- सुशांत सिंह राजपूत हमारा बेटा भी था. वो मुंबई में रहा था, वो यहां पर एक्टर बना था. बॉलीवुड तो मुंबई का परिवार है. हमारी भला उससे क्या दुश्मनी होगी? हम भी चाहते हैं कि सुशांत के परिवार को न्याय मिले. सुशांत की मौत का सच सामने आना चाहिए.
संजय ने बयान में यहां तक कहा है कि उनकी कुछ बयानों का गलत मतलब निकाला गया है. वे कहते हैं- सुशांत के परिवार के साथ हमारी सहानुभूति है. मैंने तो बस ये कहा था कि सुशांत के परिवार को धैर्य रखना चाहिए, लेकिन ऐसा दिखाया गया कि मैं उन्हें धमका रहा हूं. क्या ये कोई धमकी थी? मुंबई पुलिस में विश्वास रखें. अगर आपको लगता है कि वे अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, फिर सीबीआई के पास जाएं.
#SushantSinghRajput was our son. He lived in Mumbai, he was an actor. Bollywood is Mumbai's family. What enmity will we have? Even we want his family to get justice. We want the secret behind his death to come out: Sanjay Raut, Shiv Sena. https://t.co/z7FU5X77gJ
— ANI (@ANI) August 14, 2020
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को किया गया ICU में एडमिट, कोरोना से लड़ रहे जंगWe have full sympathy for #SushantSinghRajput's family. Yesterday I just said that they should've some patience but it was shown that I've threatened them. Was that a threat? Trust Mumbai Police. If you think they're not doing a good job, then go to CBI: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/AwAR3LAlK1
— ANI (@ANI) August 14, 2020
ED करेगी सुशांत के नौकर पंकज से पूछताछ, एक्टर के अकाउंट से ट्रांसफर हुए थे पैसे
राउत के बयान पर मचा था बवाल
अब शिवसेना सांसद के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है.पहली बार उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच का जिक्र किया है. सिर्फ यही नहीं पहली बार संजय राउत ने भी सुशांत के परिवार के लिए न्याय की बात कही है. मालूम हो कि इससे पहले संजय राउत ने बयान दे कहा था कि सुशांत के उनके पिता संग अच्छे रिश्ते नहीं थे क्योंकि उन्होंने दो शादियां की थीं. उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ था. उन पर मानहानि का केस तक ठोकने की बात कही गई थी. लेकिन इस बीच अब संजय राउत के सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं.