scorecardresearch
 

कोरोना के बीच संजय मिश्रा ने बनारस में की फिल्म शूट‍, साथ नजर आएंगे ये एक्टर

फिल्म के एक्टर चंदन रॉय सान्याल ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ये बनारस में उनका आख‍िरी दिन था. अब वे उम्मीद कर रहे हैं कि कोरोना के बीच फिल्म की शूट‍िंग करने के बाद सभी पहले की तरह ही स्वस्थ रहेंगे.

Advertisement
X
संजय मिश्रा
संजय मिश्रा

कोरोना वायरस के डर के बीच फिल्मों की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है. जहां पिछले दिनों तक टेलीविजन सीरियल्स की शूट‍िंग की खबरें सामने आ रही थी, वहीं अब बनारस में बॉलीवुड की एक फिल्म की शूट‍िंग की बात भी सामने आ गई है. जी हां, संजय मिश्रा, चंदन रॉय सान्याल स्टारर फिल्म 'वो तीन दिन' की शूट‍िंग बनारस में पूरी हो गई है.

कामयाब फेम संजय मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले एक फोटो साझा कर बनारस वासियों को मैसेज दिया था. उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा था- 'ये मैसेज सिर्फ बनारसियों के लिए हैं...मुझसे पहली सी मोहब्बत मेरे महबूब ना मांग, सबसे नहीं मिल पाऊंगा क्योंकि दूरी अभी जरुरी है.' इसके अलावा उन्होंने बेटी पल के साथ एक फोटो साझा कर लिखा- 'पापा ऑन वर्क #Varanasi में...मेरी पल उत्तराखंड ड‍िड‍िहाट नानी के घर में ऑनलाइन पढ़ाई में मशगूल है लेक‍िन मेरा दिल तुम्हारे पास है...हैप्पी बर्थडे पल और उन बच्चों को भी जो बर्थडे पर लॉकडाउन की वजह से अपने दोस्तों से नहीं मिल पाए. मेरी शुभकामनाएं और प्यार'.

Advertisement

View this post on Instagram

Papa on work in #Varanasi, Pal busy studying online in Didihat #Uttarakhand 'Nani House', but दिल तुम्हारे पास हैं तुम्हारे जन्मदिन के दिन #HappyBirthdayPal 🥳🎂 & to all other children who could not meet friends on birthday because of #lockdown my wish & love 🤗🎈 #SundayFunday

A post shared by Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) on

बनारस में आख‍िरी दिन पर चंदन ने किया पोस्ट

फिल्म के एक्टर चंदन ने भी बनारस में अपने आख‍िरी दिन का हिंट देते हुए पोस्ट किया था. उन्होंने नाश्ते की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'ये बनारस में मेरा आख‍िरी नाश्ता है...जो स्पेशल है वो है प्याज-लहसुन की चटनी...एक जबरदस्त कोविड पैक्ड शूट के बाद...ये बहुत मुश्क‍िल था...बदलते मौसम और कोविड के डर के बीच हमने इसे पूरा कर ही लिया. अब उम्मीद है कि यूनिट के सभी लोग स्वस्थ रहेंगे. इस शूट से बहुत कुछ सीखा. घर पहुंचने पर मैं खुद को क्वारनटीन करूंगा और आपसे शूट एक्सपीरियंस को शेयर करूंगा. मेरी बिल्ल‍ियों और खुद के साथ लॉकडाउन पार्टीज की राह देख रहा हूं'.

View this post on Instagram

This is my last breakfast in Banaras , what is special is the onion/garlic chutney - after a crazy covid packed shoot , it was tough , with contrasting weather and covid scare in the toughest conditions but i think we pulled it off. Now hoping everyone from the unit stays healthy. Learnt a lot of stuff from this shoot, i will quarantine myself once i reach home and share my shoot experience with you later . Looking forward to lockdown parties with myself and my cats. Are you? #covid #quarantine

Advertisement

A post shared by Chandan Roy Sanyal (@iamroysanyal) on

फिल्म के बारे में बात करें तो वो तीन दिन, दो लोगों की कहानी है. इसमें संजय ने रिक्शाचालक और चंदन ने सवारी का रोल प्ले किया है. वे कुछ दिनों पहले बनारस में शूट‍िंग के लिए आए थे. चंदन ने एयरपोर्ट से फोटो भी साझा की थी.

Advertisement
Advertisement