scorecardresearch
 

संजय मिश्रा की एक्टिंग देखनी है तो जरूर देखिए ये 5 फिल्में

बता रहे हैं संजय मिश्रा की ऐसी पांच फिल्मों के बारे में जिनमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया और इन फिल्मों को भी खूब पसंद किया गया.

Advertisement
X
संजय मिश्रा
संजय मिश्रा

संजय मिश्रा, वो नाम जो आज से दस साल पहले किसी ने नहीं सुना था, जो कहीं भी चर्चा में नहीं था, जो फिल्मों में होता तो था मगर नजर नहीं आता था. संजय मिश्रा बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जिन्होंने धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. आज संजय मिश्रा के बर्थडे पर बता रहे हैं उस स्टार की कहानी जो छोटे-छोटे रोल करता ही रहा, मगर जब अवसर मिला तो अपनी एक्टिंग से दिखा दिया की उनमें कितना दम है. संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर, 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ था. उन्होंने साल 1995 में आई शाहरुख खान की फिल्म ओ डॉर्लिंग ये है इंडिया से करियर की शुरुआत की थी. बता रहे हैं उनकी ऐसी पांच फिल्मों के बारे में जिनमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया और इन फिल्मों को भी खूब पसंद किया गया.

Advertisement

आंखों देखी-(2014) संजय मिश्रा की ये फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे शख्स का रोल प्ले किया था जो अपनी जॉब से तंग आकर रिटायरमेंट लेने का फैसला करता है और जीवन का सार जानने की कोशिश करता है. इस दौरान कुछ लोग उसे पागल कहने लग जाते हैं तो कुछ लोग उसे आध्यात्मिक कहते हैं. वो जीवन को लेकर अपनी अलग ही फिलॉस्पी बनाता है और उसमें जीना पसंद करता है.

अंग्रेजी में कहते हैं-(2018) इस फिल्म में संजय मिश्रा ने उम्र के इस मोड़ पर भी रोमांटिक रोल को चुना. फिल्म में पति-पत्नी की ऐसी बॉन्डिंग के बारे में दिखाया गया था जो आमतौर पर हर घर में पाई जाती है. मगर आज तक इसके मायने समझ पाने में पति कामियाब हो पाता है या फिर पत्नी. फिल्म में इन्हीं कुछ गलतफहमियों को उजागर किया गया है, साथ में ये भी बताया गया है कि कैसे एक हसबेंड-वाइफ के बीच की परस्पर समझ, एक मजबूत रिश्ते की नींव रखती है.

कड़वी हवा-(2017) फिल्म के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई थी कि अगर हम अभी भी नहीं सचेते, तो फिर ये पर्यावरण जिसमें हम खुल कर जी रहे हैं, हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा. रियल इंसिडेंट और गांव में पड़े सूखे पर बनी इस फिल्म में संजय मिश्रा बेहद संवेदनशील रोल में नजर आए थे.

Advertisement

सारे जहां से महंगा-(2013) ये एक पॉलिटिकल सटायर फिल्म थी. फिल्म के माध्यम से ये दिखाने की कोशिश की गई थी कि महंगाई की मार एक मिडिल क्लास फैमिली में किस तरह से पड़ती है. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. मगर कई सारे लोगों का ऐसा मानना था कि अच्छे आइडिया को एडॉप्ट करने के बावजूद फिल्म और बेहतर तरीके से पेश की जा सकती थी. चाहें जो भी ऐसी फिल्मों की छोटी-छोटी खामियों को बेखूबी ढकने के लिए संजय मिश्रा की परफॉर्मेंस से ज्यादा और क्या हो सकता है. उन्होंने उम्मीद अनुसार ऐसा किया भी.

मसान-(2015) यूं तो मसान फिल्म में उनका रोल लीड नहीं था मगर इसके बावजूद भी फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ की गई थी. उन्होंने फिल्म में रिचा चड्ढा के पिता का रोल प्ले किया था जो अपनी बेटी से परेशान भी है और उसे प्यार भी बहुत करता है.

Advertisement
Advertisement